Exclusive: वर्ष 2020 की पहली कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्ताव हुए स्वीकृत

वर्ष 2020 की पहली कैबिनेट बैठक में 6 प्रस्ताव हुए स्वीकृत

देहरादून। आज दिनांक- 08/01/20 दिन बुधवार को प्रदेश उत्तराखंड में पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। जिसमें कैबिनेट के फैसले से कुल 6 प्रस्ताव स्वीकृत किये गए।

– कैबिनेट में स्वीकृत हुए प्रस्ताव:-

● कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनुदान राशि राज्य निवासी के लिये 2 गुनी, 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार की गई।
● महाविद्यालय में रिक्त पदों पर गेस्ट फेकल्टी के रूप प्राचार्य को 11 माह के लिये अध्यापक नियुक्त का अधिकार दिया गया।
● गन्ने के समर्थन मूल्य 327 अगेती और 317 पछेती प्रजाति के प्रति कुन्तल की दर स्वीकृत का अनुमोदन।
● विधान सत्र के समापन को स्वीकृति मिली है।
● केदारपुरी मास्टर प्लान में सीएसआर के अतिरिक्त राज्य सरकार भी पूर्व अधिग्रहित भवन के स्थान पर भवन बना कर देगी।
● डेयरी विकास की गंगा गाय डेयरी योजना में सहकारी समिति के सदस्यों को अनुदान लाभ दिया जाएगा। साथ ही महिला सदस्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।