पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आधा कुंतल गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आधा कुंतल गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

– पत्रकारों के समक्ष अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले का किया खुलासा

कौशाम्बी। सदर कोतवाली पुलिस को आज दिनांक- 24/12/19 दिन मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली।कोतवाली क्षेत्र के समुदा कादीपुर के बीच ससुर खदेरी नदी के पास एक चार पहिया वाहन में तकरीबन आधा कुंतल गांजा लादकर खेप पहुंचाने वाले गांजा तस्कर हत्थे लगे हैं।वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों अवैध कारोबारियों को थाने उठा लाई। मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को दी गई। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सदर कोतवाली पहुंचकर पत्रकारों के समक्ष पूरी घटना का खुलासा करते हुए पकड़े गए लोगों के खिलाफ लिखा-पढ़ी कराकर उनका चालन कराया, और इस कामयाबी को लेकर पुलिस टीम की सराहना किया।

 

जानकारी के मुताबिक घटना का जिक्र करें तो मंगलवार सदर कोतवाल उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक बलराम सिंह, उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार, के अलावा कांस्टेबलों के साथ गश्त पर थे, मुखबीर के जरिये सूचना मिली की कादीपुर ससुर खदेरी नदी के पास से एक चार पहिया वाहन नंबर o.r 19 l 5688 जो सिलेटी कलर की है। उसमें सवार दो लोग तकरीबन आधा कुंटल गांजा लादकर उसकी खेप पहुंचाने जा रहे हैं।

 

सूचना मिलते ही उदयवीर सिंह मय फोर्स मौके पर जा धमके इस मौके पर एसओजी प्रभारी विजय कुमार यादव व उपनिरीक्षक हनुमान प्रताप भी मौके पर पहुंच गए। मौके से मारुति सुजुकी कार में सवार दोनों लोगों को अपनी हिरासत में लेते हुए वाहन के अंदर की जांच की तो उसमें तकरीबन 50 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस वाहन सहित दोनों आरोपियों को सदर कोतवाली उठा लाई जहां अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में लिखा पढ़ी करते हुए उनका चालान न्यायालय किया।

 

बता दें कि, पकड़े गए लोगों में नौशाद अंसारी पुत्र हामिद अंसारी, निवासी बांसडीह, जनपद बलिया व सुजीत पुत्र राम कुशल, निवासी राजापुर, थाना मिसरी, जनपद बक्सर बताए जा रहे हैं। पकड़े गए लोगों की लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बहरहाल कुछ भी हो पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद से ऐसे कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है।