उधमसिंहनगर में अवैध रूप से शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड
– मौके से 148 पेटी, 550 खाली बोतलें बरामद….
ऊधमसिंहनगर। उत्तराखण्ड के ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है। मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक पुलिस ने सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर के एक फार्म हाउस में छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही मौके से 148 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप और 550 खाली बोतलें भी बरामद की है।
बताते चलें कि, पुलिस ने मौके से बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ ही चंडीगढ़ के एक शराब तस्कर सहित दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
उक्त प्रकरण में एसएसपी ऊधमसिंह नगर बरिंदरजीत सिंह ने बताया कि, अवतार सिंह नामक एक व्यक्ति के घर पर शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप व उपकरण जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि, मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।