चमोली के स्कूल में चिल्लाने लगी छात्राएं, फिर हुई बेहोश

चमोली के स्कूल में चिल्लाने लगी छात्राएं, फिर हुई बेहोश

 

चमोली। चमोली स्तिथ घाट ब्लॉक के एक विद्यालय में अचानक 10वीं-12वीं की कुछ छात्राएं चिल्लाने लगी और रोते-रोते बेहोश हो गई। जिसके बाद कुछ ही देर में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया और आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने उक्त छात्राओं को सीएचसी घाट अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक इन बच्चों की स्थिति स्थिर है। छात्रओं को पर्यवेक्षण में रखा गया है।

 

 

घाट सीएचसी के डॉक्टर मुकेश पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह मास हिस्टीरिया (सामूहिक उन्माद) का केस लग रहा है। उन्होंने कहा कि, बच्चियों की काउंसिलिंग की गई है, और अगले दो दिन भी काउंसिंलिंग की जाएगी। इसके साथ ही डॉक्टर्स की टीम बालिका विद्यालय में भी जाएगी और बच्चियों की काउंसिलिंग करेगी। ताकि दुबारा ऐसी परेशानी न होने पाए।