Exclusive: गाँधी शताब्दी अस्पताल में नहीं गाँधी जी की प्रतिमा, सरकार से करेंगे मांग: NAPSR

गाँधी शताब्दी अस्पताल में नहीं गाँधी जी की प्रतिमा, सरकार से करेंगे मांग: NAPSR

 

– गाँधी जयंती पर गांधी शताब्दी अस्पताल में गांधी की मूर्ति लगाने के लिए सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन….

 

देहरादून। आज दिनांक- 02/10/19 दिन बुधवार प्रातः 9:30 बजे राजधानी देहरादून स्तिथ गांधीपार्क में एनएपीएसआर के सभी पदाधिकारी व सदस्यगणो ने एकत्र होकर पूजिय महात्मा गांधीपूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की। जहां आज पूरे देश भर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई। वहीं इस शुभ अवसर पर एसिसोएशन के अध्यक्ष ने गांधी जी की (प्रतिमा) व शास्त्री जी के (चित्र) पर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए अपने शब्दों में कहा कि, हम महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं।

 

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि, हमें चाहिए की हम अपने दैनिक जीवन में गांधीवादी सिद्धांतों को लागू कर और अपनाकर हमारे जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करें। आज शास्त्री जी की भी जयन्ती है। हमारे प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन भी 2 अक्टूबर के दिन ही मनाया जाता रहा है। उन्होनें देश के लिए यह नारा दिया था, “जय जवान जय किसान” इसी मौके पर विश्वम्भर नाथ बजाज ने कहा कि, पृथ्वी पर क्षत्रिय किसान ब्राह्मण किसान होना चाहिए, वन्यजाति को किसान होना चाहिए।

 

 

इस मुख्य अवसर पर नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा गाँधी शताब्दी हॉस्पिटल मे गाँधी जयंती पर गाँधी जी की एक तस्वीर स्थापित व माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संस्था के अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि, गाँधी शताब्दी हॉस्पिटल की स्थापना हुए बरसों बीत गए। जिसका लाभ सैकड़ों मरीज रोज उठाते हैं। किंतु यह हॉस्पिटल आज भी सरकार की उपेक्षाएं झेल रहा है। जिस प्रकार पटेल पार्क मे पटेल जी, बड़ोनी पार्क मे बड़ोनी जी, व पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क मे दीनदयाल जी की मूर्ति स्थापित की गई है।

 

 

उसी प्रकार गाँधी शताब्दी हॉस्पिटल मे गाँधी जी की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। इसके लिए शीघ्र ही एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें इस बाबत एक ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग करेगी। गांधी शताब्दी अस्पताल में गांधी व शास्त्री जी के जयन्त पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित करते हुए यह भी कहा गया कि, एक-एक शताब्दी बीत गई पर इस अस्पताल के लिए हैरानी की बात यह है कि, गांधी जी की मूर्ति अब तक किसी सरकार ने नही लगाई।

 

 

जिसमें अब इस वर्ष 150वीं जयन्ती के अवसर पर एनएपीएआर द्वारा इस चिकित्सालय में गांधी जी की मूर्ति लगाने का संकल्प लिया। इस मौके पर गांधी शताब्दी नेत्र अस्पताल के संयुक्त निदेशक डाॅ0 विजय सिंह पंवार, डाॅ0 सुशील सैनी, फार्मसिस्ट चन्द्रमोहन सिंह रावत, दीपमाला, मिनाक्षी, मनोरमा, विजयराज, अंजना आदि उपस्थित रहे।

 

 

आज 2 अक्टूबर के दिन गाँधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों मे अध्यक्ष आरिफ खान, सचिव धर्मेन्द्र ठाकुर, मिडिया प्रभारी सोमपाल सिंह, कविता खान, नीलम उनियाल, सीमा ठाकुर, सीमा नरूला, रुचि शर्मा, बीना शर्मा, जावेद आलम, शमीना, विश्वम्भर नाथ बजाज, इशनिया उनियाल, आलियाह खान, नमन ठाकुर, ईशान खान, काव्या, वंदना जोशी नेगी, प्रमोद बेलवाल अग्रिमा, आदि लोगो उपस्थित रहे।