ब्रेकिंग- जिलाधिकारी ने किया छुटटी का एलान, देहरादून में मौसम सामान्य
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान दिनांक-06/08/19 के अनुसार जनपद देहरादून में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई थी। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद में शासकीय/ गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों में कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक-07/08/19 को एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया।
मुख्य अधिकारी देहरादून एवं मुख्य कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि, जनपद में संचालित समस्त शासकीय/ गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनवाड़ी केन्द्र दिनांक- 07/08/19 को बंद रहेंगे।
ऐसा आज पहली बार नहीं हुआ है कई वर्षों से देखा जा रहा है कि, जब भी जिलाधिकारी महोदय मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी से स्कूलों में अवकाश घोषित करते है, तो उस दिन वर्षा का न होना पाया जाता है। आज भी देहरादून में मौसम कुछ यूं ही बना हुआ है कि, आज सुबह से वर्षा नही हुई और मौसम में गरमा-गर्मी रोज की तरह ही बनी हुई है।