जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर हाथी की दौड़

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर हाथी की दौड़

रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार रात एक हाथी बाउंड्री वाल को तोड़कर रनवे पर पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ते ही वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पटाखों की मदद से हाथी को एयरपोर्ट से बाहर खदेड़ा।

जिसके बाद हाथी सैनिक कालोनी में जा घुसा जहां उसने उत्पात मचाया। करीब 2 घंटे तक हाथी उत्पात मचाता रहा। बाद में वन विभाग की टीम ने हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।

थानों रेंज अधिकारी लाल डोभाल ने बताया कि, बाउंड्रीवाल को तोड़ता हुआ हाथी एयरपोर्ट के अंदर घुस गया था। जिसको निकालने में वन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान हाथी ने कई मकानों की बाउंड्रीवाल तोड़ दी।

आपको बता दें कि, इन दिनों डोईवाला के थानों व आस-पास के क्षेत्रों में हाथी का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले सोडा सिरौली के गूलर में हाथी ने एक युवक को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया था।