गंगा नदी में आई बाढ़, 150 लोग फंसे
रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। पहाड़ी इलाको में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से गंगा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा गया। जिससे लकसर के खादर इलाके में बाढ़ के हालात बन गए। गंगा खादर में खेती करने वाले 150 से अधिक लोग बाढ़ में फस गए, ये सभी लोग गंगा नदी के बीच बने करीब डेढ़ किलोमोटर लंबे टापू पर फसे हुए है। 150 लोगो के बाद में फंस जाने से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फंसे लोगों के रेस्कयू में जुट है, लकसर
एसडीएम शेलेन्द्र सिंह नेंगी का कहना है कि, बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षीत निकलने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। गंगा नदी के आस-पास के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है।