अपर सचिव को आयोग की फटकार, दिए कार्रवाई के निर्देश

अपर सचिव को आयोग की फटकार, दिए कार्रवाई के निर्देश

– बेरोजगारों को पीआरडी स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षण का था मामला
– अपर सचिव एवं अधिकारियों की लापरवाही से नहीं हो पाया था अपील का निस्तारण
– आयोग ने कर्मचारियों के नाम व पदनाम का उल्लेख कर विभागाध्यक्ष को दिए कार्यवाही के निर्देश

विकासनगर। युवा कल्याण विभाग के अपर सचिव एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा अपील निस्तारण के मामले में कोताही बरतने को लेकर मा. सूचना आयुक्त श्री चंद्र सिंह नपलच्याल ने काफी गंभीरता से लिया तथा लापरवाह अपर सचिव को फटकार लगाते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने के निर्देश दिए तथा मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के नाम व पदनाम का उल्लेख कर उनके नियुक्ति विभाग के विभागाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उक्त मामले की जानकारी देते हुए जनसंघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि, जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने युवाओं को पीआरडी स्वयंसेवक के रूप में प्रशिक्षित कराए जाने को लेकर मुख्य सचिव से आग्रह किया था, जिसके क्रम में मुख्य सचिव ने सचिव, युवा कल्याण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, उक्त मामले में क्या कार्रवाई हुई तथा उक्त की सूचना उपलब्ध कराए जाने का आग्रह मोर्चा द्वारा किया गया था, लेकिन बिना सूचना उपलब्ध कराएं पत्र अंतरित कर दिया गया एवं विभागीय अपीलीय अधिकारी/अपर सचिव, युवा कल्याण विभाग द्वारा 8-10 महीने तक कार्यवाही न किए जाने से खफा मोर्चा द्वारा सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया था, जिसके क्रम में आयोग ने ये कार्रवाई की।

मोर्चा बेरोजगार युवाओं के हितों को लेकर अधिकारियों की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।