कोटद्वार से दिल्ली के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने की सहमति पर व्यापार मंडल ने जताई खुशी

कोटद्वार से दिल्ली के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने की सहमति पर व्यापार मंडल ने जताई खुशी

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। जिला व्यापार मंडल पौड़ी व नगर व्यापार मंडल कोटद्वार की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व केन्द्रीय रेल मन्त्री पीयूष गोयल को कोटद्वार से दिल्ली के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने की सहमति बनाने पर धन्यवाद दिया गया। मालिनी मार्केट स्थित व्यापार मंडल सभागार मे आयोजित उक्त बैठक का शुभारंभ प्रदेश संगठन मंत्री अजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त रेलगाड़ी चलने से कोटद्वार ही नहीं अपितु सपूर्ण गढ़वाल की जनता को लाभ होगा।

जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने कहा कि, इस रेलगाड़ी के चलने से गढ़वाल के समस्त व्यापारी लाभान्वित होगे। नगर व्यापार मंडल कोटद्वार द्वारा पूर्व मे भी इस रेलगाड़ी को चलाने हेतु पत्र दिया था। इस अवसर पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल व संचालन नगर व्यापार महामंत्री लाजपत राय भाटिया ने किया। बैठक मे प्रदेश संगठन मंत्री अजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, नगर महामंत्री लाजपत राय भाटिया, ऋषि ऐरन, श्रीकृष्ण सिंघानिया, दिनेश अग्रवाल, प्रीतम भाटिया, सुबोध गर्ग, राकेश मित्तल, राजदीप माहेश्वरी, गोपाल बंसल, अनीत चावला, हरिश नारंग व अन्य व्यापारी उपस्थित थे।