पौड़ी जनपद के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की ज्यादा संभवना। डीएम ने की सैंपलिंग की अपील
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोविड-19 के दृष्टिगत आने वाले समय में संक्रमण की ज्यादा संभवना होने चलते जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि, अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत गठित टीम सीआरटी/बीआरटी के कार्याे में तेजी लाते हुए जगह-जगह पर कोविड-19 की सैंपलिंग करना सुनिश्चित करें। जिसके हेतु उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई एवं एसीएमओ आर कुंवर, आशीष गुसांई को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि, सर्दी के मौसम, त्यौहार, पर्व आदि के दौरान संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावनाऐं बनी रहती है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री पी. रेणुका देवी भी उपस्थित रहीं।
जिस हेतु वीसी के माध्यम से सीआटी/बीआरटी टीमों की समीक्षा बैठक आहुत की गई। जिलाधिकारी ने भविष्य में आने वाले खतरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद वासियों को कोरोना की सैंपलिंग कराने की अपील की। साथ ही लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने तथा सावधानियां बरतने को कहा। यह भी कहा कि, किसी के बहकावे में न आकर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे। कोरोना की सैंपलिंग कर संक्रमण से बचे।
उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस के संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़ने का कारण उन लोगों ने लक्षण को छिपाया व देर से अस्पतालों में आये। जिस कारण उनकी मृत्यु हुई। किसी भी तरह के लक्षण को न छुपाये। अपने स्वास्थ्य की समय पर सैंपलिंग करें। खांसी, जुखाम, बुखार, कफ, सांस की तकलीफ आदि रोगों के लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड-19 दूरभाष नम्बर 01368-222213 पर सूचित करने को कहा।