दो अलग-अलग क्षेत्रों में भालू का हमला। ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। पिंडर क्षेत्र में तेजी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आंतक बढ़ता जा रहा हैं। इस क्षेत्र के अंतर्गत थराली प्रखंड़ के रतगांव में गत सांय एक व्यक्ति एवं गुरूवार की तड़के देवाल प्रखंड के मल्ला गांव में एक महिला को भालूओं ने बुरी तरह से घायल कर दिया है। दोनों का ही अलग-अलग चिकित्सालयों में उपचार किया जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतगांव निवासी दर्शन सिंह फरस्वान पुत्र रघुवीर सिंह को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है। भालू ने दर्शन पर उस समय हमला किया जब वह लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था। बताया जा रहा है कि, भालू ने उसके शरीर पर कई जगह हमला किया है। दर्शन ने भालू से भिड़ंत कर बामुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर ग्रामीण उसे लेने जंगल पहुंचे।
बरसात के चलते डूंगरी-रतगांव सड़क जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीण घायल दर्शन को करीब 6 किलोमीटर डंडी में रखकर बूंगा तक लाए। जहां से उसे गाड़ी के द्वारा सीएचसी थराली लाया गया। भालू के हमले में घायल दर्शन का इलाज सीएचसी थराली में चल रहा है।
वन विभाग की टीम भी घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंची हुई है। दूसरी ओर गुरुवार की तड़के करीब 07:30 बजे देवाल ब्लाक के मल्ला की एक 56वर्षीय महिला रेवती देवी पत्नी लीलाधर कुनियाल खेतों में काम करने गई थी कि अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। उनके हो हल्ला करने एवं ग्रामीणों के आने पर भालू जंगल में जा घुसा।
ग्रामीण 108 की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाए जहां पर उसका उपचार किया जा रहा हैं। राजस्व उपनिरीक्षक मंदोली प्रमोद नेगी ने बताया कि, घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई हैं। दो दिनों में दो अलग-अलग क्षेत्रों में भालू के हमलों से घने जंगलों से लगे क्षेत्रों के ग्रामीणों में भालूओं को लेकर दहशत छाने लगी हैं।