असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों संग हो रहा दुर्व्यवहार। क्षेत्रीय प्रधानों ने की प्रशासन से पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक की न्याय पंचायत उतिर्छा समेत समस्त घाड़ क्षेत्र में सैर सपाटे के लिए पहुंचने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन ग्रामीणों के साथ दुरव्यवहार करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। लेकिन अवगत कराने के बावजूद पुलिस प्रशासन मौन बैठा हुआ है। इससे आक्रोशित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कोटद्वार गिवंई स्रोत चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात करने व दुगड्डा ऐता-चरेख मोटर मार्ग पर पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण करने के साथ ही क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि, क्षेत्र के कोटद्वार, रामड़ी, चरेख, ऐता, उमरैला, चरेख मोटर मार्ग पर सुबह-शाम असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जो जगह-जगह बैठकर शराब पीकर हुड़दंग मचाते और अश्लीलता पूर्ण हरकतें करते हैं। इसके अलावा चारापत्ती व मवेशी चराने जंगल जाने वाली महिलाओं के साथ भी अराजक तत्वों द्वारा बदतमीजी की जाती है। ऐसी स्थिति में महिलाएं जंगलों में घास लेने व मवेशी चराने भी डर के साए में जा रही हैं। असामाजिक तत्वों में शामिल लोग न तो मास्क लगाते हैं और ना ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने जब इनकी गलत हरकतों का विरोध किया जाता तो ये लड़ाई-झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। असामाजिक तत्वों पर शीघ्र कोई कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो ये किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए कोटद्वार गिवंई स्रोत चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात करने तथा दुगड्डा ऐता चरेख मोटर मार्ग पर पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण करने के साथ ही क्षेत्र में नियमित पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में दुगड्डा ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष सरदार सिंह नेगी, बल्ली के ग्राम प्रधान बिरेंद्र नेगी, उर्तिछा की ग्राम प्रधान भागेश्वरी देवी, काण्डई की ग्राम प्रधान मंजू देवी, काटल के ग्राम प्रधान दीपक नेगी, रामडी की ग्राम प्रधान शीतल नेगी, चैन्डली के ग्राम प्रधान सुनील सिंह, धूराताला के ग्राम प्रधान सरदार सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य ममता नेगी शामिल रही।