उत्तराखंड के इस जिले में 2 दिन का कंप्लीट लॉकडाउन
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उधमसिंह नगर। उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 दिन प्रतिदिन अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है। बुधवार शाम को आई कोरोनावायरस की रिपोर्ट ने राज्य में फिर से चिंता बढ़ा दी है। खासकर राज्य में मरीजों की संख्या 5300 से ऊपर पहुंच गई है। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में जिले के सबसे ज्यादा 46 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें अकेले 45 नई बस्ती गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा खेड़ा क्षेत्र से भी एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया है। जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
लगातार एक ही क्षेत्र में सामने आ रहे कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए एसडीएम सुंदर सिंह द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया कि, गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से शुक्रवार रात 12:00 बजे तक जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में कंप्लीट लॉकडाउन किया जाएगा। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से कोरोनावायरस कोविड-19 के इस संक्रमण से हो रही लड़ाई में उनका सहयोग प्रदान कर घर में रहने की अपील की है।