एक्सक्लूसिव: हरकी पैड़ी पर हुआ हादसा। आकाशीय बिजली गिरने से दीवार ध्वस्त। जांच में जुटा प्रशासन

हरकी पैड़ी पर हुआ हादसा। आकाशीय बिजली गिरने से दीवार ध्वस्त। जांच में जुटा प्रशासन

हरिद्वार। सोमवार रात को हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास बने ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली या भूमिगत कार्यों की वजह से सटी दीवार ध्वस्त होकर गिर गई हादसा इतना भीषण था कि ट्रांसफार्मर के परखच्चे उड़ गए हालांकि घटना देर रात की होने से जान माल की कोई हानि नही हुई घटना की जानकारी मिलने पर गंगा सभा के अध्यक्ष महामंत्री साधु संत और स्थानीय प्रशासन के लोग हर की पैड़ी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि गंगा
सभा के सुरक्षा गार्डों ओर अन्य प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मध्य रात्रि के समय आकाशीय बिजली गिरने से हरकी पैड़ी की लगभग 80 से 100 फुट की दीवार गिर गई है उन्होंने बताया कि हालांकि दीवार के पास बिजली के तारो को अंदर ग्राउंड करने का काम भी चल रहा है जिस कारण दीवार कमजोर हुई हो सकती है परंतु प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। कोरोना के चलते हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं उपस्थिति नहीं थे नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे संतो का कहना है कि मुख्यमंत्री स्वयम इस घटना का संज्ञान ले और इस दीवार को दुबारा बनाया जाए इसमे अब आरसीसी वाल बनाया जाए यह बहुत दुःखद घटना है लॉक डाउन के कारण यहां श्रद्धालु मौजूद नही थे नही तो बड़ा हादसा हो सकता था आगे हादसा ना हो इसके लिए सरकार को जागरूक होना चाहिए शहरी विकास मंत्री को भी इसको मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाना चाहिए और इसका तुरंत समाधान होना चाहिए।

इस घटना पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि पूर्व से ही लॉक डाउन के कारण मंदिर बंद है हमने सरकार की बात को माना और मंदिरों को बंद किया मगर जब शराब की दुकानें खुलेगी तो मंदिर भी खुलेगे शराब की दुकानों पर लाइने लगी हुई हैं तो फिर श्रद्धालु मंदिर में क्यों नहीं आ सकते हमारे द्वार नियमो का पालन किया जाएगा अगर अब मंदिर नहीं खुल रहे हैं तो यह अन्याय है इसमें हमारी मुख्यमंत्री से मांग है किए उत्तराखंड में यात्रियों का आना शुरू किया जाए और चारों धामों को भी खोला जाए हर की पौड़ी पर यात्रियों को आने दिया जाए अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी विधिवत रूप से करने की अनुमति सरकार द्वारा दी जाए मंदिरों को बंद किया जाएगा और शराब की दुकानों खोला जाएगा तो इस तरह की आपदा सामने आएंगी इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी मठ मंदिरों को खोले जाने को लेकर सरकार को जल्द आदेश जारी गाना चाहिए

मौके पर निरीक्षण करने पहुची एसडीएम हरिद्वार कुशम चौहान का कहना है कि यह रात्रि 2:00 से 2:30 बजे के बीच की घटना है हरकीपौडी स्थित यह पूरी दीवार गिर गई है मौके पर बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण दीवार गिर गई है इसमे हमारे द्वारा भी कारणों का पता लगाया जा रहा है कारणों के स्पष्ट होने पर उचित करवाई की जाएगी दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था फ़िलहाल यहां को जनहानि नही हुई है परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है नुकसान का आकलन किया जा रहा है हमारे द्वारा हरकीपौडी पर आए मलबे को हटाया जा रहा है इसमें गंगा सभा से भी सहयोग का अनुरोध किया गया है

जिस समय हर की पौड़ी पर दीवार गिरी तो उस समय कोई भी श्रद्धालु हर की पौड़ी पर मौजूद नहीं था अगर हर की पौड़ी पर श्रद्धालु मौजूद होते तो बड़ा हादसा भी हो सकता था वहीं प्रशासन इस मामले में दीवार गिरने के कारणों का पता लगा रही है और कारणों का पता लगने पर कार्रवाई की बात कर रहा है।