लॉकडाउन के दौरान शराब और मांस-मछली की दुकानें खोले रखना सरकार का जन विरोधी फैसला
– प्रकाश सिंह
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून जनपद में जारी दो दिवसीय लॉकडाउन के दौरान शराब और मांस-मछली की दुकानें खोले रखने के सरकार के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार के इस निर्णय को जन विरोधी और शराब को बढ़ावा देने वाला बताते हुए इस निर्णय की कड़ी आलोचना की है। राज्य सरकार के फैसले पर कड़ा बयान जारी करते हुए प्रीतम ने कहा कि, राज्य सरकार का यह निर्णय जन विरोधी तथा प्रदेश में शराब को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि, एक ओर जहां लॉकडाउन लगा कर राशन की दुकानों को खोलने से प्रतिबंधित किया गया है।
वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के दौरान शराब और मांस मछली की दुकानों को आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए लॉकडाउन में छूट दी है। जो हास्यास्पद ही नहीं हैरान करने वाला निर्णय है। पूर्ण लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकानों को छूट देकर साबित कर दिया है कि, सरकार को जनता के जान माल से अधिक चिंता शराब व्यवसाय करने वालों की है। प्रीतम ने यह भी कहा कि, आम जनता अपने जरूरी कामो के लिए भी बाहर नहीं निकाल सकती। परन्तु सरकार के इस जन विरोधी फैसले से ऐसा लगता है कि, राज्य सरकार को शराब माफिया चला रहे हैं।