पत्रकार ने जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश
– बिजेंद्र राणा
कोटद्वार। वर्तमान समय में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ-साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व की धरती त्राहि-त्राहि कर रही है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की अद्भुत पहल शुरू कर दी है। हालांकि कोरोना महामारी को लेकर चल रहें लॉकडाउन के कारण पर्यावरण प्रदूषण में भी काफी गिरावट आयी है।
पौडी जिले के कोटद्वार निवासी मनोज नौडियाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कई जगहों पर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने के बाद एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जन्मदिन के उपलक्ष में पत्रकार मनोज नौडियाल के वृक्षारोपण करने की वजह से पूरे कोटद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है। पत्रकार मनोज ने सभी युवाओ से अपील की है कि, आप भी ज्यादा से वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्ध करने मे योगदान दे।