एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में मोटरसाइकिल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने के खिलाफ आंदोलन करते हुए एक अच्छी खासी मोटर बाइक को आग के हवाले कर दिया। नैनीताल जिले में हल्द्वानी के छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में महंगाई और डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर गजब का गुस्सा था। छात्रों में इतना गुस्सा था कि, उन्होंने एक चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लगाकर खूब नारेबाजी की।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए डीजल और पैट्रोल के दामों में लगातार हो रही बढ़ौतरी रो रोकने की मांग की है। लगभग दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के कामलुवागंजा क्षेत्र में पेट्रोल डीजल वृद्धि के विरोध में अपने आगे से मोटरसाइकिल खड़ी की और उसमें आग लगा दी। इतना ही नहीं इन छात्रों ने मोटर साइकिल में आग को धधकते रखने के लिए समय-समय पर ज्वलनशील पदार्थ भी डाला। आक्रामक विरोध प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्ष विशाल सिंह भोजक का कहना है कि, लॉकडाउन के चलते आम जनता की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है। ऐसे में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। ऐसे में उन्होंने मोटरसाइकिल जलाकर यह विरोध प्रदर्शन किया है।