सशस्त्र सीमा बल के जवान में हुई कोरोना की पुष्टि
रिपोर्ट- गिरीश चंदोला
थराली। देशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं सीमांत जिले चमोली में भी बाहर राज्यो से आ रहे लोगो के साथ कोरोना भी जिले में पैर पसारने लगा है। ताजा मामला ग्वालदम क्षेत्र स्थित सशस्त्र सीमा बल की ट्रेनिंग अकादमी से जुड़ा है। जहां संत कबीरनगर उत्तर प्रदेश से लौटे सशस्त्र सीमा बल के एक जवान में कोरोना की पुष्टि हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी डॉ नवनीत चौधरी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 20 जून को 38 जवान ट्रेनिंग अकादमी बिनातोली लौटे थे।
जिन्हें बाकी जवानों से अलग कर एहतियातन क्वारंटाइन किया गया था। इन जवानों की सैम्पलिंग 23 जून को स्वास्थ्य टीम द्वारा की गई और लैब में कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार 27 जून को जहां 37 जवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं संत कबीरनगर से लौटे एक जवान की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव जवान को आइसोलेट किया गया है।