उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत भय और अव्यवस्था के साथ। आप भी पढ़ें….
- भालू का हमला, बिनसर में मानव अंग, जश्न में हादसे और पुलिस-प्रशासन सख्त
देहरादून। उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत कई जिलों में भय, हिंसा और अव्यवस्था के माहौल में हुई। कहीं जंगली जानवरों का आतंक दिखा तो कहीं नए साल के जश्न में लापरवाही भारी पड़ गई। वहीं, पुलिस और परिवहन विभाग ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई की।
चमोली और ऋषिकेश में भालू का आतंक
चमोली जिले के नंदानगर ब्लॉक के खुनाणा गांव में भालू ने 35 वर्षीय केसर सिंह पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बकरी चराने जंगल गए केसर सिंह किसी तरह भालू के चंगुल से निकले।
प्राथमिक उपचार के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर उन्हें हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया। वन विभाग ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी है और इलाज का खर्च वहन करने की बात कही है।
इधर, ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में भी भालू की दहशत देखी गई। सीसीटीवी फुटेज में भालू द्वारा दो युवकों का पीछा करने की घटना सामने आई है। गनीमत रही कि दोनों युवक सुरक्षित बच निकले। स्थानीय लोग भालू को पकड़कर जंगल में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं।
बिनसर सेंचुरी में मानव अंग मिलने से सनसनी
नए साल के पहले दिन बिनसर वन्यजीव अभयारण्य के सुनियापानी गदेरे में एक व्यक्ति के बॉडी पार्ट मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में मृतक की पहचान गोविंद लाल (55 वर्ष), निवासी काफलीगैर झिरौली, बागेश्वर के रूप में हुई, जो दो महीने से लापता था।
ग्रामीणों ने गुलदार के हमले की आशंका जताई है, हालांकि वन विभाग और पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया है।
नए साल के जश्न में हादसे, देहरादून में एक की मौत
31 दिसंबर की रात देहरादून में नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग और लापरवाह ड्राइविंग के चलते 43 लोग अस्पताल पहुंचे। इनमें 9 को भर्ती करना पड़ा, जबकि चमोली निवासी 25 वर्षीय युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट पर रहीं।
नैनीताल में हुड़दंगियों पर कार्रवाई
नैनीताल, भीमताल और रामनगर में नए साल के दौरान हुड़दंग करने वाले 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। नशे में वाहन चलाने पर 11 वाहन सीज किए गए और 206 वाहनों का चालान कर 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
हरिद्वार फायरिंग केस में एक गिरफ्तार
हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में 30 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने एक आरोपी अर्श पुत्र अलीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में आठ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
परिवहन विभाग का सख्त प्रवर्तन अभियान
पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने 30 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक विशेष अभियान चलाया।
इस दौरान 1471 वाहनों के चालान, 118 वाहन बंद, ओवरस्पीड के 357 और नशे में ड्राइविंग के 58 मामले दर्ज किए गए। अधिकारियों के अनुसार, सख्त प्रवर्तन के चलते कई जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है।


