क्राइम रिपोर्ट: उत्तराखंड में अपराध, हादसे और आपदाओं की कड़ी, पढ़ें 7 बड़ी खबरें एक क्लिक में….

उत्तराखंड में अपराध, हादसे और आपदाओं की कड़ी, पढ़ें 7 बड़ी खबरें एक क्लिक में….

  • हरिद्वार से चमोली तक हत्या, नशा तस्करी, वनाग्नि, अस्पताल हादसे और वन्यजीव हमलों से दहशत

देहरादून। उत्तराखण्ड में बीते दिनों अपराध, हादसे और आपदाओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अलग-अलग जिलों से आई घटनाओं ने एक बार फिर प्रदेश की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, औद्योगिक सुरक्षा और वन सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हरिद्वार: चार दिन से लापता युवक का शव मिला, हत्या का आरोप

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर किनारे 24 वर्षीय साहिल भदौरिया का शव मिलने से हड़कंप मच गया। साहिल 26 दिसंबर से लापता था। शव मिलने के बाद परिजनों ने खड़खड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में हंगामा किया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे, जांच जारी है।

रुद्रपुर: 40 लाख की नशीली दवाइयों की खेप बरामद

उधम सिंह नगर पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने आईटीआई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 40 लाख रुपये की नशीली दवाइयां बरामद की हैं।

बरामद खेप में हजारों नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल और टैबलेट शामिल हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्करों के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

रामनगर/सल्ट: सर्दियों में जंगल में भीषण आग

अल्मोड़ा वन प्रभाग के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में देर रात जंगल में भीषण आग लग गई। मछोड़ और टोटाम गांव के बीच गोदी गांव के जंगल में लगी आग से एक हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।

कई घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने आग पर काबू पाया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

पिथौरागढ़: प्रसव के दौरान महिला की मौत, नवजात गंभीर

पिथौरागढ़ जिला महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान 29 वर्षीय कमला बिष्ट की मौत हो गई। अधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया जा रहा है।

नवजात शिशु की हालत गंभीर होने पर उसे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आक्रोश है।

चमोली: टीएचडीसी टनल में बड़ा हादसा, 88 मजदूर घायल

चमोली के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की टनल में शिफ्ट चेंज के दौरान दो ट्रॉलियों की टक्कर हो गई।

इस हादसे में 88 मजदूर घायल हो गए। अधिकतर मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल: बीडी पांडे अस्पताल के गोदाम में आग

नैनीताल में बीडी पांडे जिला अस्पताल परिसर के आउट हाउस गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।
आग में पुराना गोदाम और 3 स्कूटी व 3 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। दमकल विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

नैनीताल और टिहरी: वन्यजीव हमले, महिला की मौत, युवक घायल

नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक में गुलदार ने घास काट रही रेखा देवी को मार डाला। वहीं टिहरी के घनसाली क्षेत्र में भालू के हमले में टीकाराम जोशी घायल हो गए।
लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों से पहाड़ी इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है।