देहरादून में स्वर्णकार संघ व व्यापार मंडल का भव्य संयुक्त कार्यक्रम
- एमएसएमई प्रमाण पत्र वितरण, सम्मान समारोह व नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा
देहरादून। उत्तराखंड स्वर्णकार संघ (प्रदेश एवं जिला इकाई) तथा दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल (पंजीकृत, देहरादून) के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 29 दिसंबर 2025 को होटल एस.जे. पैराडाइज, निरंजनपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भारत सरकार की एमएसएमई योजना के अंतर्गत बने प्रमाण पत्रों का वितरण, सम्मान समारोह तथा जिला स्वर्णकार संघ की नवगठित कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य व विशिष्ट अतिथियों, पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा प्रस्तुत मधुर श्री गणेश वंदना ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का स्वागत उत्तराखंड स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कोहली द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
विशिष्ट अतिथि देहरादून के महापौर सौरभ थपलिया का स्वागत राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा किया गया।
इसके अलावा खजानदास, विश्वास डाबर, पृथ्वीराज चौहान, विजय बग्गा, प्रीतम पवार, श्रीमती सविता कपूर, सुनील उनियाल ‘गामा’, अशोक वर्मा सहित अन्य मंचासीन अतिथियों का संस्था पदाधिकारियों ने सम्मान किया।
संगठनों की वेबसाइट का शुभारंभ
मुख्य अतिथि द्वारा उत्तराखंड स्वर्णकार संघ (प्रदेश व जिला) तथा दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया। वेबसाइट के माध्यम से प्रदेश एवं देशभर के हजारों व्यापारियों को डिजिटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
एमएसएमई प्रशिक्षणार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम में एमएसएमई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को गोल्ड एप्रेसल प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज सेवा, व्यापार और संगठनात्मक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्वर्णकारों व व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया।
धर्म और राष्ट्र निर्माण में स्वर्णकार समाज की भूमिका
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज ने सदैव अपनी शिल्पकला से धर्म, संस्कृति और समाज को समृद्ध किया है। देश की आर्थिक और सांस्कृतिक प्रगति में स्वर्णकारों का योगदान अहम रहा है।
जिला व प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार
कार्यक्रम के अंत में संगठन की जिला, महानगर और युवा इकाइयों की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से विस्तार किया गया।
उत्तराखंड स्वर्णकार संघ / दून वैली महानगर उद्योग
व्यापार मंडल – घोषित पदाधिकारी
- संरक्षक / वरिष्ठ पद
- श्री विद्याधर कोहली
- श्री पंकज मैसोन
- श्री दिलीप कुमार यादव
- श्री विनोद कुमार
- श्रीमती रेनू शर्मा
महानगर / जिला पदाधिकारी
- श्री विवेक जैनवाल – महानगर अध्यक्ष
- श्री विजय शर्मा – संयोजक
- श्री पंकज बाथला – युवा सह सचिव
- श्री मनीष बिष्ट – युवा सह सचिव
- श्री अजय गुजराल – युवा सह कोषाध्यक्ष
- श्री मनीष बसान – युवा कार्यकारिणी सदस्य
- श्री संजीव श्रीवास्तव – संयोजक अध्यक्ष (सोसायटी)
- श्री साजिद – संयोजक अध्यक्ष (फूड मार्केट)
मीडिया एवं संगठन प्रभारी
- श्री गौरव सोनी – मीडिया प्रभारी
- श्री दीपक वर्मा – मीडिया प्रभारी
- श्री सौरभ गुप्ता – सह मीडिया प्रभारी
कार्यकारिणी सदस्य - श्री शमशुल
- श्री प्रतीक सोनी
- श्री राजकुमार खन्ना
- श्री गुरमीत सिंह
- श्री विक्की वर्मा
- श्री बंटी वर्मा
स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग
राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष पंकज मैसोन ने 27 जुलाई 2025 को देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय स्वर्णकार सम्मेलन का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा स्वर्णकला बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया गया था।
उन्होंने सरकार से मांग की कि स्वर्णकला बोर्ड का शीघ्र गठन किया जाए, ताकि छोटे स्वर्णकारों के हितों की रक्षा हो सके।


