क्राइम: उत्तराखंड में एक दिन, तीन घटनाएं। आत्मघाती प्रयास, सड़क पर मौत और अस्पताल पर मुकदमा

उत्तराखंड में एक दिन, तीन घटनाएं। आत्मघाती प्रयास, सड़क पर मौत और अस्पताल पर मुकदमा

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में चोरी की जांच के दौरान आत्मघाती प्रयास, सड़क हादसे में युवक की मौत और डिलीवरी के बाद महिला लेखपाल की मौत के मामलों ने कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में लाखों रुपये की चोरी की जांच के दौरान पूछताछ के लिए पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने एक कर्मचारी ने ट्रायल रूम में घुसकर अपना गला रेत लिया।

पुलिस और स्थानीय दुकानदारों की मदद से युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार युवक पर दुकान से साढ़े चार लाख रुपये चोरी करने का शक था। युवक के स्वस्थ होने के बाद पूछताछ की जाएगी।

वहीं उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गाबा चौक पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और वाहन में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात काबू में किए। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा, दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

उधर, रुड़की में डिलीवरी के बाद महिला लेखपाल की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी अस्पताल के सीएमएस समेत तीन चिकित्सकों के खिलाफ उपचार में लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है।

मृतका के पति का आरोप है कि समय पर इलाज नहीं किया गया और विरोध करने पर धमकाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।