लक्सर गोलीकांड की SIT जांच, मसूरी विंटर कार्निवल में तोड़फोड़ पर एक्शन, न्यू ईयर को लेकर दून पुलिस अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था, सार्वजनिक सुरक्षा और अनुशासन को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। एक ओर लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
वहीं मसूरी विंटर कार्निवल में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। इसके साथ ही न्यू ईयर को लेकर देहरादून पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए SIT गठित
गैंगस्टर विनय त्यागी पर लक्सर में हुए गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। यह एसआईटी सिटी सर्किल ऑफिसर (हरिद्वार) शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में घटना की हर एंगल से जांच करेगी।
एसआईटी में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुश शर्मा, लक्सर कोतवाली एसआई विपिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुंडलिया और रुड़की सीआईयू यूनिट के कॉन्स्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 24 दिसंबर को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के दौरान लक्सर फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग कर विनय त्यागी को गोली मारी थी। 27 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले को लेकर परिजनों और समाजिक संगठनों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
मसूरी विंटर कार्निवल में तोड़फोड़, प्रशासन सख्त
पहाड़ों की रानी मसूरी में विंटरलैंड कार्निवल के दौरान टाउन हॉल परिसर में हुई तोड़फोड़ को लेकर प्रशासन और नगर पालिका ने कड़ा रुख अपनाया है।
एसडीएम राहुल आनंद और नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शनिवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने टाउन हॉल परिसर में अभद्रता और तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
प्रशासन द्वारा टाउन हॉल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और दोषियों की पहचान की जा रही है।
प्रशासन ने साफ कहा है कि कार्निवल का उद्देश्य मनोरंजन है, अराजकता नहीं, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
न्यू ईयर पर दून पुलिस अलर्ट, होटल-आयोजकों को सख्त निर्देश
न्यू ईयर और 31 दिसंबर को लेकर देहरादून पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। एसएसपी अजय सिंह ने होटल संचालकों और आयोजकों के साथ बैठक कर सुरक्षा और फायर सेफ्टी को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।
एसएसपी ने फायर सेफ्टी ऑडिट, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील रखने, निर्धारित समय के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने, पार्किंग व्यवस्था और पर्याप्त सुरक्षा गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे चालू रखने, संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने और विदेशी नागरिकों की जानकारी स्थानीय अभिसूचना इकाई को देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने आम जनता से अपील की है कि न्यू ईयर का जश्न जिम्मेदारी और नियमों के साथ मनाएं। शराब पीकर वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


