क्राइम: उधमसिंह नगर में नाबालिग दुष्कर्म मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में फायरिंग से मजदूर की मौत

उधमसिंह नगर में नाबालिग दुष्कर्म मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद में फायरिंग से मजदूर की मौत

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले में एक ओर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, तो दूसरी ओर जमीनी विवाद ने एक निर्दोष मजदूर की जान ले ली। जिले में सोमवार को सामने आई इन दो घटनाओं ने कानून-व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नाबालिग अपहरण व दुष्कर्म मामले में इनामी आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में गदरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी विवेक दास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

पीड़ित के पिता की तहरीर पर 19 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि 17 मई को वह पत्नी के साथ बाहर गए थे और घर पर उनकी नाबालिग बेटी अकेली थी। लौटने पर बेटी घर से गायब मिली।

बाद में विवेक दास का फोन आया, जिसमें उसने बच्ची को अपने पास होने की बात कहते हुए तलाश न करने की धमकी दी।

पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में करीब 2000 किलोमीटर तक पश्चिम बंगाल और अयोध्या समेत कई जगह दबिश दी।

अंततः मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई और उसे अयोध्या के रामपुर हेलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, मजदूर की मौत

दूसरी ओर रुद्रपुर के प्रीत विहार, फाजलपुर महरौला क्षेत्र में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच चली ताबड़तोड़ फायरिंग में खेत में काम करने आए एक मजदूर की गोली लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, कश्मीर सिंह और सिमरनजीत सिंह के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

सोमवार सुबह सिमरनजीत सिंह 21 मजदूरों को खेत में पिलर लगाने के लिए लेकर पहुंचे थे। इसी दौरान खेत जोतने को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई।

फायरिंग के दौरान बिहार के नरकटियागंज निवासी 32 वर्षीय कार्तिक को गोली लगी, जो उसके शरीर को आर-पार कर गई। साथी मजदूर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घूमने आया था नैनीताल, मजदूरी करते वक्त चली गई जान

मृतक के साथी सूरज ने बताया कि कार्तिक गोवा में मजदूरी करता था और नैनीताल घूमने आया हुआ था। खर्च के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से वह पहली बार मजदूरी करने खेत पर गया था, लेकिन जमीनी विवाद की आग में उसकी जान चली गई।

पुलिस जांच जारी

फायरिंग की सूचना पर कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

जिले में एक ओर पुलिस की तत्परता से इनामी आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, वहीं दूसरी ओर जमीनी विवाद में हुई हिंसा ने आमजन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।