राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की विचार गोष्ठी, मोबाइल लैब से मिलावट की जांच का लाइव प्रदर्शन
देहरादून। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड द्वारा रैड फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, नवादा (देहरादून) में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष विनोद नौटियाल ने की।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए विनोद नौटियाल ने बताया कि आज ही के दिन वर्ष 1986 में भारत सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 को लागू किया गया था, जिसका सुझाव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संस्थापक बिंदु माधव जोशी ने दिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में इस अधिनियम को संशोधित कर और अधिक प्रभावी बनाया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत
- ₹5 लाख तक के वादों में कोई न्यायालय शुल्क नहीं लगता,
- अधिकतम न्यायालय शुल्क ₹7500 निर्धारित है,
- अधिवक्ता करना अनिवार्य नहीं है,
- तथा ग्राहक पंचायत की भावना के अनुरूप समझौते (मध्यस्थता) का भी प्रावधान है।
संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य लोग रहे मौजूद
गोष्ठी में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री डॉ. मनोज रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश बहुगुणा, सह सचिव राजीव मंझखोला, प्रोफेसर सुनील कुमार सक्सेना, प्रांत विधि आयाम प्रमुख अमित भट्ट (एडवोकेट), देहरादून महानगर अध्यक्ष कमांडेंट अरुण सिंह रौथाण, महानगर उपाध्यक्ष सुधीर नौटियाल, वरिष्ठ पत्रकार शिव पैन्यूली, राकेश ध्यानी सहित अनेक महिलाएं एवं युवा उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान कैलाश बहुगुणा, प्रो. सुनील कुमार सक्सेना, राकेश ध्यानी, शिव पैन्यूली, अरुण रौथाण, मनोज रावत एवं अमित भट्ट ने अपने विचार रखे।
मोबाइल लैब से मिलावट की जांच का लाइव प्रदर्शन
कार्यक्रम के मध्य उत्तराखंड शासन के आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अंतर्गत खाद्य विश्लेषक रमेश जोशी द्वारा मोबाइल वैन में स्थापित प्रयोगशाला के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को दूध, घी, हल्दी, सरसों का तेल जैसी खाद्य वस्तुओं में मिलावट की पहचान का लाइव डेमो दिया गया।
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आयुक्त खाद्य संरक्षा उत्तराखंड के निर्देश पर, अपर आयुक्त तजवीर सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन से शहर के विभिन्न विद्यालयों, मोहल्लों और चौराहों पर माइक के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त अनुज थपलियाल ने भी मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रांत अध्यक्ष विनोद नौटियाल ने आयुक्त एवं उपायुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड का, उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु स्टाफ और मोबाइल वैन उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।


