गंगा में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, वहीं साइबर ठगी के मास्टरमाइंड को STF ने हरियाणा से दबोचा
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में गंगा से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ था, इसी दौरान महिला का शव बहकर बैरागी कैंप स्थित गंगा रेलिंग में फंस गया। शव को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा से बाहर निकाला। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी।
थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव कहीं अन्य स्थान से बहकर तो हरिद्वार नहीं पहुंचा।
महिला की मृत्यु डूबने से हुई या किसी अन्य आपराधिक घटना से जुड़ी है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद होगा।
साइबर ठगी के खिलाफ चल रही कार्रवाई में देहरादून एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ ने 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक से डिजिटल अरेस्ट के जरिए 47 लाख रुपये की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड आरोपी को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने खुद को मुंबई पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर पीड़ित को फर्जी मनी लॉन्ड्रिंग केस और गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाया था। इसके बाद खातों के वेरिफिकेशन के नाम पर RTGS के जरिए 47 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था। न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने और 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किए जाने के बाद, करीब सात महीने की मेहनत के बाद पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी अनमोल को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और साइबर ठगी से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।


