उत्तराखंड में हादसों, अपराध और प्रशासनिक कार्रवाईयों से जुड़ी 12 बड़ी खबरें। पढ़ें एक क्लिक में….
नैनीताल। कैंची धाम दर्शन को जा रहे बरेली (यूपी) के श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो भवाली से 3 किमी आगे निगलाट के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में 2 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हैं। एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
डोईवाला: बिना नक्शा स्वीकृति चल रही जामा मस्जिद सील
एमडीडीए ने ग्राम कण्डोगल, कुड़ियाल गांव में बिना मानचित्र स्वीकृति के संचालित जामा मस्जिद को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया। प्राधिकरण के अनुसार न तो मस्जिद वक्फ रिकॉर्ड में दर्ज थी और न ही कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया गया। एमडीडीए ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण पर सख्ती जारी रहेगी।
हरिद्वार: बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 गैंगस्टर गिरफ्तार
सिडकुल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है, गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी है।
हरिद्वार: मदरसे से लापता 4 बच्चे सकुशल बरामद
पथरी थाना क्षेत्र के मदरसे से लापता हुए चार नाबालिग बच्चों को पुलिस ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पढ़ाई में मन न लगने के कारण बच्चे मदरसे से भाग गए थे।
देहरादून: पुलिस की लापरवाही से हत्या आरोपी बरी
डोईवाला थाना क्षेत्र के 2016 के हत्या मामले में साक्ष्य जुटाने में गंभीर लापरवाही के चलते कोर्ट ने आरोपी साहिल अंसारी को बरी कर दिया। अदालत ने पूर्व विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश एसएसपी को भेजे हैं।
चमोली: नीती घाटी के मेहरगांव में भीषण आग, 5 मकान जलकर राख
चीन सीमा से सटे मेहरगांव में बुधवार रात आग लगने से 4–5 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए। राहत की बात यह रही कि सर्दियों में गांव खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस, पुलिस, आईटीबीपी और आर्मी की संयुक्त कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया।
ऋषिकेश: हथियारों के साथ चोरी की कोशिश, CCTV वीडियो वायरल
भरत विहार कॉलोनी में बंद मकान में हथियारों के साथ घुसे चोर CCTV में कैद हुए। घटना के बाद इलाके में दहशत है, पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी है।
हरिद्वार/लक्सर: डायल 112 पर झूठी सूचना, 10 हजार का चालान
शराब के नशे में झूठी सूचना देकर डायल 112 का दुरुपयोग करने वाले व्यक्ति पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का चालान किया। पुलिस ने आपात सेवाओं के दुरुपयोग पर सख्त चेतावनी दी।
रुड़की: 24 घंटे में चोरी का खुलासा
दिनदहाड़े मकान से जेवरात चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।
चमोली: थराली में वाहन खाई में गिरा, 7 घायल
कुराड़-मोटर मार्ग पर वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 7 लोग घायल हुए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
देहरादून: श्रम विभाग की वेबसाइट पर साइबर अटैक
उत्तराखंड श्रम विभाग की वेबसाइट पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। वेबसाइट प्राइवेट सर्वर पर होने के कारण आईटीडीए की निगरानी से बाहर थी। जांच जारी है, हमला विदेश से होने की आशंका जताई जा रही है।
रुड़की/झबरेड़ा: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप
झबरेड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


