क्रिसमस–न्यू ईयर पर उत्तराखंड टूरिज़्म हाउसफुल। कॉर्बेट–नैनीताल में रिकॉर्ड बुकिंग, देहरादून–मसूरी के लिए ट्रैफिक अलर्ट जारी
उत्तराखंड। क्रिसमस, नववर्ष, विंटर कार्निवल और शीतकालीन पर्यटन सीजन के चलते उत्तराखंड में पर्यटन अपने चरम पर पहुंच गया है। जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर और नैनीताल में जहां होटल, रिसॉर्ट और रात्रि विश्राम कक्ष पूरी तरह हाउसफुल हो चुके हैं।
वहीं भारी पर्यटक दबाव को देखते हुए देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश के लिए दून पुलिस ने विस्तृत यातायात और पार्किंग प्लान जारी किया है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सभी प्रमुख पर्यटन जोनों में 25 दिसंबर और 31 दिसंबर के लिए रात्रि विश्राम की पूरी बुकिंग हो चुकी है। सबसे लोकप्रिय ढिकाला जोन के सभी कमरे, डॉरमेट्री सहित, पहले ही फुल हो गए हैं।
बिजरानी, झिरना, ढेला, पाखरो और सोननदी जोन के रात्रि विश्राम कक्षों की भी यही स्थिति है। इसके साथ ही कॉर्बेट लैंडस्केप से जुड़े 200 से अधिक रिसॉर्ट्स और सरोवर नगरी नैनीताल के होटल लगातार मिल रही बुकिंग से पूरी तरह पैक नजर आ रहे हैं।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल और रिसॉर्ट्स में क्रिसमस और न्यू ईयर के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुमाऊँनी व्यंजन, लाइव म्यूजिक और एंटरटेनमेंट शो आयोजित किए जा रहे हैं।
कई होटलों ने इन आयोजनों के लिए बॉलीवुड सिंगर्स और कलाकारों को भी आमंत्रित किया है। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस सीजन में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और आय के नए अवसर मिल रहे हैं।
दूसरी ओर, देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दून पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक निर्धारित समयावधि में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
मसूरी और देहरादून में रूट डायवर्जन, अतिरिक्त पार्किंग स्थल और बैरियर प्वाइंट तय किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी की जाएगी।
दून पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे डायवर्ट रूट का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें, सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।
कुल मिलाकर, क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर उत्तराखंड पर्यटन पूरी रौनक में नजर आ रहा है। जहां एक ओर कॉर्बेट, रामनगर और नैनीताल पर्यटकों से गुलजार हैं, वहीं दूसरी ओर देहरादून–मसूरी क्षेत्र में सुरक्षित और सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।


