शिक्षा: DBUU में S.B.A मिडवाइफरी पर चार दिवसीय हैंड्स-ऑन स्किल ट्रेनिंग कार्यशाला का सफल आयोजन

DBUU में S.B.A मिडवाइफरी पर चार दिवसीय हैंड्स-ऑन स्किल ट्रेनिंग कार्यशाला का सफल आयोजन

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में 09 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय एस.बी.ए. (Skilled Birth Attendant) मिडवाइफरी में ब्लेंडेड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत SBA मॉड्यूल एवं Safe Delivery App के माध्यम से हैंड्स-ऑन स्किल ट्रेनिंग कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रोफेसर सोनिया शर्मा एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती सवित्री के निर्देशन में संपन्न हुई।

कार्यशाला की मुख्य अतिथि उत्तराखंड नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल की रजिस्ट्रार डॉ. मनीषा धैनी रहीं। कार्यक्रम में डॉ. मेहविश खालिद, श्रीमती अनीता पुरोहित, श्रीमती अनीता अधिकारी, श्रीमती वंदना ठाकुर, श्रीमती सवित्री तथा डॉ. देप्ति सोर्ते विशिष्ट अतिथि एवं विषय-विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहीं।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में DIMS कॉलेज तथा देवभूमि स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित प्रसव (Safe Delivery), पोस्टपार्टम हेमरेज (PPH) की रोकथाम एवं प्रबंधन, तथा सटीक एंटीनेटल असेसमेंट से संबंधित उन्नत सैद्धांतिक जानकारी और व्यावहारिक कौशल प्रदान करना रहा, जिससे भविष्य में मातृ मृत्यु दर को कम करने में योगदान दिया जा सके।

कार्यशाला के दौरान सेफ डिलीवरी ऐप के प्रभावी उपयोग, लेबर मैनेजमेंट, आपात परिस्थितियों में त्वरित एवं सही निर्णय क्षमता विकसित करने तथा आवश्यक प्रसूति कौशलों का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।

समापन अवसर पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजय बंसल, उपाध्यक्ष अमन बंसल, कुलपति डॉ. अजय कुमार, प्रो-कुलपति डॉ. ऋतिका मेहरा एवं डॉ. संदीप शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के प्रायोगिक ज्ञान एवं व्यावसायिक दक्षता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और विश्वविद्यालय प्रशासन एवं आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।