बिग ब्रेकिंग: रामनगर में राजस्व टीम पर हमला। महिला पटवारी से धक्का-मुक्की, दस्तावेज फाड़े

रामनगर में राजस्व टीम पर हमला। महिला पटवारी से धक्का-मुक्की, दस्तावेज फाड़े

नैनीताल जिले के रामनगर के थारी क्षेत्र में राजस्व टीम के साथ अभद्रता और सरकारी दस्तावेजों को नष्ट करने का गंभीर मामला सामने आया है।

कंदला गांव में भूमि विवाद के निस्तारण के लिए पहुंची महिला पटवारी पूनम और कानूनगो हरीश यादव पर स्थानीय विवादित परिवार के सदस्यों ने धक्का-मुक्की की और नापजोख रुकवाने के लिए दबाव बनाया।

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने महिला पटवारी के हाथ में मौजूद सरकारी फाइल और दस्तावेज फाड़ दिए तथा टीम को जान से मारने की धमकी दी। घटना के कारण नापजोख की प्रक्रिया बीच में ही रोकनी पड़ी।

रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकारी दस्तावेज फाड़ना और राजस्व कर्मचारियों के साथ अभद्रता करना दंडनीय अपराध है।

मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और कानूनगो-पटवारी को तत्काल तहरीर देने के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।

राजस्व विभाग ने भी प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि राजस्व कर्मचारी सुरक्षित माहौल में अपना दायित्व निभा सकें।