डॉल्फ़िन इंस्टीट्यूट में संविधान दिवस पर व्याख्यान व क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून। डॉल्फ़िन (पी.जी.) इंस्टीट्यूट, देहरादून में संविधान दिवस बड़े ही गरिमामयी ढंग से मनाया गया। भारतीय संविधान की निर्माण प्रक्रिया, महत्व और आधुनिक संदर्भों पर केंद्रित विशेष व्याख्यान और क्विज़ प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में संवैधानिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति गहरी समझ विकसित करना था।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर जगमोहन सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, ने संविधान की ऐतिहासिक यात्रा और संविधान निर्माताओं के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला।
उन्होंने प्रस्तावना, मूल अधिकार, कर्तव्य और नीति निदेशक सिद्धांतों को सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार स्तंभ है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अनीता रावत, पूर्व निदेशक USERC, ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तर्कशीलता, लैंगिक संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन ही संविधान की आत्मा को सशक्त बनाता है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में भारतीय संविधान पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए गए।
संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में जागरूक, उत्तरदायी नागरिक बनने की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प दोहराया।


