बड़ी खबर: SSC परीक्षा में ब्लूटूथ नकल कांड। डिजिटल जोन मालिक जांच के घेरे में, मास्टरमाइंड की तलाश तेज

SSC परीक्षा में ब्लूटूथ नकल कांड। डिजिटल जोन मालिक जांच के घेरे में, मास्टरमाइंड की तलाश तेज

देहरादून। महादेवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है।

अभ्यर्थी दीपक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया, जिसे वह परीक्षा में नकल के लिए उपयोग करने वाला था। पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

डिजिटल जोन मालिक भी शक के दायरे में

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह साजिश सिर्फ अभ्यर्थी तक सीमित नहीं है। महादेव डिजिटल जोन के मालिक भी जांच की रडार पर हैं। जिस लकी नामक कर्मचारी ने अभ्यर्थी दीपक को ब्लूटूथ उपलब्ध कराया, उसे सेंटर मालिक ने ही 12 से 30 नवंबर तक एसएससी परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से नियुक्त किया था।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि लकी को किसने नियुक्त कराया, उसकी पहचान केंद्र मालिक से कब से है, और ब्लूटूथ उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कैसे उसके पास आई। आशंका है कि इस पूरे मामले के पीछे कोई मास्टरमाइंड हो सकता है।

पूरी परीक्षा पर उठ सकते हैं सवाल

यदि जांच में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होता है, तो पूरी परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो सकते हैं। लकी के अन्य अभ्यर्थियों से संपर्क की भी जांच की जा रही है।

हालांकि एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि अभी तक परीक्षा की निष्पक्षता पर कोई व्यापक सवाल नहीं आया है। केवल एक अभ्यर्थी के स्तर की नकल का मामला फिलहाल सामने है।

दीपक गिरफ्तार, जैश और लकी फरार

कोतवाली पुलिस ने दीपक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उसका साथी जैश, जो बाहर से नकल कराने वाला था, फरार है। लकी की तलाश में पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। UKSSSC पेपर लीक केस के बाद फिर एक बार परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं।

कैसे पकड़ा गया नकल का खेल?

परीक्षा महादेवी कन्या इंटर कॉलेज परिसर में किराये की जगह पर चल रहे महादेव डिजिटल जोन में आयोजित हो रही थी। आउटसोर्स कंपनी द्वारा लिए गए इस केंद्र में दीपक सुबह 8:30 बजे एंट्री के समय जांच में साफ था।

बाद में वॉशरूम जाने के बहाने उसने ब्लूटूथ डिवाइस अंदर ले आया। दोबारा तलाशी में यह पकड़ा गया। पूछताछ में दीपक ने इसे लकी से लेना स्वीकार किया।

मामले में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दीपक हरियाणा के रोहतक जिले के सांपना का रहने वाला है।