बड़ी खबर: कंकरखाता गांव में रातों-रात लगी डॉ. अंबेडकर की मूर्ति, प्रशासनिक कारवाई से गांव में तनाव

कंकरखाता गांव में रातों-रात लगी डॉ. अंबेडकर की मूर्ति, प्रशासनिक कारवाई से गांव में तनाव

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र स्थित कंकरखाता गांव में विवादित भूमि पर कल देर रात स्थापित की गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अब प्रशासनिक कार्रवाई के दायरे में आ गई है।

बताया जा रहा है कि जिस भूमि को लेकर विवाद चल रहा है, उस पर नैनीताल हाईकोर्ट का यथास्थिति बनाए रखने का स्पष्ट आदेश है। इसके बावजूद रातों-रात मूर्ति स्थापित कर दी गई।

प्रशासन ने मूर्ति हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के संकेत दे दिए हैं, जिसके बाद गांव में तनाव और बढ़ गया है।

मौके पर एसडीएम लक्सर सौरभ अस्वाल, रुड़की एसपी शेखर चंद्र सुयाल सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात है। हरिद्वार जिले के कई थानों की पुलिस गाँव में कैंप किए हुए है।

इस बीच, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या गांव में जुटी हुई है। मूर्ति हटाए जाने की तैयारी को लेकर माहौल गर्म है और किसी भी संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है।