लाल किले के पास इको वैन में धमाका, कई लोगों की मौत। दिल्ली में हाई अलर्ट
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास खड़ी एक इको वैन में हुए जोरदार धमाके से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भेजे गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।
धमाके की सूचना शाम 6 बजकर 55 मिनट पर फायर ब्रिगेड को मिली, जिसके बाद तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।
फोरेंसिक और तकनीकी विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं, जो यह पता लगाएंगे कि धमाका किस तरह का था और इसके पीछे का कारण क्या है।
विस्फोट के बाद पूरे दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एहतियातन नजदीक स्थित चांदनी चौक बाजार को बंद कर दिया गया है। लाल किले के आसपास के सभी मार्गों को भी सुरक्षा के मद्देनजर सील कर दिया गया है।
फिलहाल धमाके के कारणों और संभावित साजिश की जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

