नेत्रदान जागरूकता को बढ़ावा, श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल व हंस फाउंडेशन में एमओयू
देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र विभाग और दि हंस फाउंडेशन आई केयर के बीच सोमवार को महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया गया। इस समझौते के अनुसार, अस्पताल के अनुभवी नेत्र विशेषज्ञ दि हंस फाउंडेशन के डीएनबी अध्ययनरत छात्रों को प्रशिक्षण देंगे।
समझौते का उद्देश्य नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस पहल से नेत्रदान महाअभियान को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है। अस्पताल और फाउंडेशन की साझा पहल से अधिक लोग नेत्रदान के महत्व को समझ सकेंगे तथा इस मानव सेवा से जुड़ पाएंगे।
एमओयू पर अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी, वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. यशपाल सिंह और नेत्र विभागाध्यक्ष एवं आई बैंक निदेशक डॉ. तरन्नुम शकील ने हस्ताक्षर किए। वहीं दि हंस फाउंडेशन की ओर से डॉ. पंकज शर्मा ने दस्तखत किए।
इस अवसर पर डॉ. तरन्नुम शकील ने कहा कि नेत्रदान ऐसा दान है, जो किसी व्यक्ति को नया जीवन नहीं बल्कि नई रोशनी देता है। एक नेत्रदाता अपनी मृत्यु के बाद भी दो लोगों की जिंदगी में उजाला कर सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में नेत्रदान को लेकर अब भी कई भ्रांतियाँ हैं, जिन्हें जागरूकता अभियान के जरिए दूर किया जाएगा।
डॉ. शकील ने कहा कि यह एमओयू न केवल चिकित्सा शिक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि नेत्रदान आंदोलन को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

