बड़ी खबर: सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला युवक का शव। क्षेत्र में सनसनी

सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला युवक का शव। क्षेत्र में सनसनी

हल्द्वानी में रविवार शाम बेस अस्पताल के पास सड़क किनारे कंबल में लिपटा एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरते हुए जांच शुरू की।

मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। उसके शरीर पर केवल काली टी-शर्ट और कच्छा था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा सके।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और घटना की परिस्थितियों की जांच में जुटी हुई है।