उत्तराखंड स्थापना दिवस पर PM मोदी का बड़ा ऐलान। ‘ये दशक उत्तराखंड का’, 8140 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
देहरादून। उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) पहुंचे। रजत जयंती समारोह के मुख्य मंच से उन्होंने राज्यवासियों को बधाई दी और अपने संबोधन की शुरुआत उत्तराखंडी भाषा में करते हुए कहा, “देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भई बधु, ददी-भुलुयो दयाणा-स्याणा… आप सबुकै मेरु नमस्कार।”
PM मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का असली परिचय उसकी आध्यात्मिक शक्ति है और यह दुनिया की स्पिरिचुअल कैपिटल बनने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 8140 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत 28,344 किसानों को डिजिटल भुगतान भी प्रदान किया।
PM ने राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर स्मारक डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक “गौरवशाली अतीत, सशक्त वर्तमान, सुनहरा भविष्य” का भी विमोचन किया। मंच पर पुस्तक का रिबन हटाते वक्त उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए रिबन को अपनी जेब में रख लिया।
PM मोदी ने कहा कि 9 नवंबर उत्तराखंड के लंबे संघर्ष और तपस्या का परिणाम है, जिसने राज्य को आज के मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड आज नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा— “यह दशक उत्तराखंड का है। केदार परिसर में बोले गए शब्द केवल वाक्य नहीं, बल्कि मेरा विश्वास है।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य में पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है और यह अब फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर रहा है। सर्दियों में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। जहां पहले आदि कैलाश यात्रा में 2,000 यात्री आते थे, वहीं अब यह संख्या 30,000 तक पहुंच गई है। इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने और युवाओं को नए अवसर देने पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया और उन्हें ओंकारेश्वर मंदिर का डमी प्रतिरूप भेंट किया। CM धामी ने कविता पढ़ते हुए PM मोदी को “राष्ट्रऋषि” की उपाधि दी। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका यह 30वां और इस वर्ष का तीसरा उत्तराखंड दौरा है।
PM मोदी ने कहा कि राज्य में सेब और कीवी किसानों को डिजिटल करेंसी के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है, जो कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं से रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे और युवाओं को शक्ति मिलेगी।
रजत जयंती कार्यक्रम के दौरान PM ने उत्तराखंड की 25 वर्षों की यात्रा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी देखी, जिसमें राज्य के बदलाव और विकास के सफर को दर्शाया गया।

