बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग में एंबुलेंस ने रास्ते में तोड़ा दम, महिला ने वाहन में ही दिया बच्चे को जन्म

रुद्रप्रयाग में एंबुलेंस ने रास्ते में तोड़ा दम, महिला ने वाहन में ही दिया बच्चे को जन्म

रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। गुरुवार रात भटगांव निवासी एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाई।

बताया गया कि शिवनंदी के पास अचानक एंबुलेंस बंद हो गई, जिसके बाद दूसरी एंबुलेंस आने में लगभग एक घंटे का समय लग गया। इस बीच प्रसव पीड़ित महिला ने खराब वाहन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

हालांकि, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश राणा ने कहा कि रानीगढ़ पट्टी सहित पूरे जिले में चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है। नगरासू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की भारी कमी है, जिससे ग्रामीणों को मामूली उपचार के लिए भी जिला अस्पताल जाना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि जिले में केवल आठ एंबुलेंस सक्रिय हैं और वह भी लगातार खराब रहती हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने डीएम प्रतीक जैन और सीएमओ डॉ. राम प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य सेवाओं में तत्काल सुधार की मांग की। साथ ही जिले के लिए 20 नई एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग उठाई।

स्थानीय जनता का कहना है कि राज्य स्थापना की रजत जयंती के बावजूद क्षेत्र की मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएँ दयनीय बनी हुई हैं। इससे मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सरकारी दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।

ग्रामीणों ने कहा कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जो चिंताजनक है।