दिल्ली से टैक्सी में दून पहुँचीं, चालकों से की शादी। दोनों बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। आगामी वीवीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनज़र चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान में दून पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में पुलिस व एलआईयू की संयुक्त टीम ने सत्यापन अभियान के दौरान अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों महिलाएं दिल्ली से टैक्सी में सवार होकर देहरादून पहुंचीं। इसी दौरान एक महिला ने टैक्सी चालक को बातचीत में फंसाकर उससे शादी कर ली।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान
- स्वाति उपाध्याय उर्फ़ मरियम, पुत्री सिद्दीक अकोन, निवासी बरगुना, बांग्लादेश
- शिवली अख़्तर उर्फ़ जॉली उर्फ़ सना, पुत्री जसमुद्दीन, निवासी कुमिल्ला, बांग्लादेश
के रूप में हुई है। - दोनों के पास से बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किए गए।
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने स्वीकार किया कि उन्होंने अलग-अलग समय पर अवैध रूप से भारत सीमा पार की। बाद में दिल्ली में मिलने के बाद दोनों देहरादून आ गईं। स्वाति ने भारतीय टैक्सी चालक धर्मवीर से शादी की, जिससे उसे 1 साल की बेटी है, जबकि शिवली ने सहारनपुर निवासी कारपेंटर सलमान से शादी की, जिससे उसका 10 माह का बेटा है।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दोनों महिलाओं को नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत जिले में अवैध रूप से रह रहे 07 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया गया था, जबकि 07 अन्य को जेल भेजा गया था।
पुलिस का कहना है कि वीवीआईपी कार्यक्रमों को देखते हुए पूरे जनपद में बाहरी व संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन कार्रवाई और तेज की जाएगी।

