महिला ने ज्वेलरी दुकान में मिर्ची डालकर की लूट की कोशिश, मालिक ने जड़े थप्पड़। देखें….
अहमदाबाद। शहर में एक ज्वेलरी दुकान में शनिवार को एक महिला द्वारा हथकड़ीबंद तरीके से लूट का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, महिला दुकान में ग्राहक बनकर पहुंची और सोना दिखाने के बहाने अचानक दुकान मालिक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया।
देखें वीडियो:-
मिर्ची डाले जाने के बाद भी दुकान मालिक ने तुरंत खुद को संभाला और लूटपाट करने आई महिला को पकड़ लिया। इसके बाद प्रतिरोध करते हुए महिला को काबू में कर लिया गया। बताया जा रहा है कि दुकानदार ने महिला को कई थप्पड़ मारे और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
- पुलिस के अनुसार, महिला किसी गिरोह से जुड़ी है या अकेले अपराध कर रही थी, इसकी जांच की जा रही है।
नोट: सोशल मीडिया पर इस घटना को कई लोग हास्य और व्यंग्य के रूप में प्रसारित कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने सभी से सत्यापित जानकारी साझा करने की अपील की है।

