देहरादून शहर में दो दर्दनाक सड़क हादसे। दो की मौत, 14 वर्षीय किशोर घायल
देहरादून/मसूरी। जनपद देहरादून में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए दो दर्दनाक सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। पहला हादसा मसूरी–देहरादून मार्ग पर गलोगी के पास हुआ, जहां पेंट-पुताई का काम करने जा रहे पिता-पुत्र की बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में पिता अशफाक अहमद (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा फैजान (14) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस, फायर सर्विस और SDRF टीमों ने रेस्क्यू कर शव और घायल को बाहर निकाला।
स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य के कारण सुरक्षा दीवारें अधूरी होने को हादसे का संभावित कारण बताया और प्रशासन से सुरक्षा बैरियर लगाने की मांग की।
दूसरी घटना थाना बसंत विहार क्षेत्र के मीठी बेरी–परवल मार्ग पर हुई, जहां खनन से भरे ट्रैक्टर–ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार शुभम गैरोला की मौत हो गई। शुभम अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था और दो दिन बाद विदेश जाने वाला था।
हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों ने विरोध जताया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

