प्रेमनगर में युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी, झगड़े के बाद सड़क पर मिला शव
रिपोर्ट- अमित भट्ट
देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोहनपुर पावर हाउस के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला।
मृतक की पहचान अरुण कुमार उर्फ डी.के. (पुत्र तिलकराज, निवासी पहाड़गंज दिल्ली, हाल निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक चेहरे के बल सड़क पर गिरा हुआ था और उसकी नाक से खून बह रहा था। मौके पर पहुंची प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
सूत्रों के मुताबिक, मृतक का कुछ ही देर पहले एक व्यक्ति से भयंकर झगड़ा हुआ था। कहा जा रहा है कि झगड़े के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट बुलाकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक अरुण कुमार पर पहले से धारा 307 (जानलेवा हमला) का मामला दर्ज था। वर्ष 2022 में हुई उस घटना में वह दो महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था।
मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक से उसकी पुरानी रंजिश थी। सोमवार को दोनों की मुलाकात नाई की दुकान के पास हुई और कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। झगड़े में संदिग्ध को भी ब्लेड से कई जगह चोटें आईं, और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं।
पुलिस ने शव को कोरोनेशन अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
थानाध्यक्ष प्रेमनगर के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश में हुई हिंसक झड़प का लग रहा है। पुलिस अब घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।

