हरकी पौड़ी पर ‘टीका विवाद’ बना तमाशा। तीन महिलाओं में मारपीट, पुलिस ने किया चालान
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के हरकी पौड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक अजीबोगरीब विवाद ने माहौल गर्मा दिया। श्रद्धालुओं को टीका लगाने को लेकर तीन महिलाओं के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि लात-घूंसे चल गए।
घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
देखें वीडियो:-
क्या हुआ था हरकी पौड़ी पर
जानकारी के अनुसार, तीनों महिलाएं हरकी पौड़ी और आसपास के घाटों पर आने वाले यात्रियों को टीका लगाकर पैसे मांगने का काम करती हैं।
बुधवार को किस श्रद्धालु को पहले टीका लगाया जाए। इसी बात पर उनमें झगड़ा शुरू हो गया जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर चौकी ले आई। शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि तीनों की पहचान कर ली गई है और उन्हें धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया है।
साथ ही उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है कि धार्मिक स्थल पर किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस ने कहा कि हरकी पौड़ी जैसे पवित्र और संवेदनशील स्थल की गरिमा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।
भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। तीनों महिलाओं ने अपनी गलती मानते हुए लिखित माफी भी मांगी है।
धार्मिक छवि पर असर
हरिद्वार प्रदेश का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस तरह की घटनाएं न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि शहर की छवि को भी धूमिल करती हैं। पुलिस ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

