बड़ी खबर: शिक्षिका की रहस्यमय मौत से दहला रुद्रपुर, केयरटेकर पर हत्या का शक

शिक्षिका की रहस्यमय मौत से दहला रुद्रपुर, केयरटेकर पर हत्या का शक

  • किच्छा सरकारी स्कूल में थी शिक्षिका, कॉलोनीवासियों ने हत्या का शक जताया

रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कौशल्या फेज-2 कॉलोनी स्थित एक घर में महिला का जला हुआ शव मिला।

मृतका किच्छा के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी और पिछले कई सालों से रुद्रपुर में एक व्यक्ति के साथ रह रही थी। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए केयरटेकर अजय मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

घर के अंदर से मिला महिला का जला हुआ शव:
जानकारी के मुताबिक, मृतका मूल रूप से अल्मोड़ा की निवासी थी और पिछले 14–15 वर्षों से यूपी निवासी अजय मिश्रा के साथ रह रही थी। अजय मिश्रा रुद्रपुर के दक्ष चौराहे पर एक होटल चलाता है।

मंगलवार सुबह वह होटल चला गया था और घर पर महिला अकेली थी। दोपहर के समय जब वह वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर अंदर महिला का जला हुआ शव फर्श पर पड़ा हुआ मिला।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कॉलोनीवासियों ने जताया हत्या का संदेह

स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला कई दिनों से बीमार जरूर थी, लेकिन उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। कॉलोनीवासियों ने शक जताया कि केयरटेकर ने महिला की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस का बयान

“मामला संदिग्ध है। केयरटेकर अजय मिश्रा से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।”— नवीन बुधानी, एसएसआई, रुद्रपुर कोतवाली