UKSSSC पेपर लीक केस में धामी सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने दी मंजूरी, CBI करेगी जांच
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक कांड की जांच अब सीबीआई के हाथों में चली गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने 36 दिन बाद मामले की सीबीआई जांच को मंजूरी देते हुए अधिसूचना जारी कर दी है।
अब सीबीआई की टीम जल्द ही उत्तराखंड पहुंचकर जांच की कमान अपने हाथों में लेगी। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई वर्तमान में जांच कर रही एसआईटी टीम से सभी दस्तावेज़, केस फाइलें और डिजिटल साक्ष्य अपने कब्जे में लेगी। माना जा रहा है कि एजेंसी जल्द ही कुछ आरोपियों और अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है।
गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी थी। रिपोर्ट सौंपे जाने के कुछ घंटे बाद ही UKSSSC ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था।
रिपोर्ट में छात्रों की जनसुनवाई, गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कई गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ था।
राज्यभर में छात्रों के लगातार आंदोलनों और विरोध प्रदर्शनों के बीच मुख्यमंत्री धामी ने सीबीआई जांच की घोषणा की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र भेजकर औपचारिक रूप से जांच की मांग की थी।
अब सीबीआई की जांच शुरू होने से उम्मीद है कि इस चर्चित भर्ती घोटाले के जिम्मेदारों तक जल्द कानून का शिकंजा पहुंचेगा।

