अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रुद्रपुर की प्रांतीय बैठक सम्पन्न, शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी रहीं मुख्य अतिथि
रुद्रपुर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर की प्रांतीय बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री विनोद नोटियाल जी ने संगठन की नीतियों, कार्यों एवं गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही आगामी कार्यक्रमों एवं जनहित में संगठन की भविष्य की कार्ययोजना से सभी सदस्यों को अवगत कराया।
बैठक की अध्यक्षता माननीय श्रीमती गुलाबो देवी जी, शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई। मंत्री ने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, ग्राहक पंचायत समाज में उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
उन्होंने संगठन में महिलाओं की भागीदारी और सदस्यता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया और इस दिशा में ठोस कदम उठाने का सुझाव दिया।
बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मनोज रावत, के.बी. जोशी, राजपाल सिंह नेगी, लाखन सिंह, अमित भट्ट, कौशल किशोर, डॉ. भूपेंद्र गंगवार, डॉ. हेमंत चौहान, श्रीमती सुभाषिनी देवी, श्रीमती प्रीति धीर, छत्रेश कुमार, चंद्रमोहन गावड़ी, दुष्यंत सिंह एवं अशोक कुमार गावड़ी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किए और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने हेतु रचनात्मक सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।


