बड़ी खबर: हल्द्वानी में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, रातोंरात जल गया सालों की मेहनत का सपना

हल्द्वानी में रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, रातोंरात जल गया सालों की मेहनत का सपना

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बीती रात आग की एक भयावह घटना ने लोगों को दहला दिया। देर रात अचानक एक रेस्टोरेंट में आग भड़क उठी, देखते ही देखते लपटों ने पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर भगदड़ का माहौल बन गया और आस-पास के दुकानदार अपनी दुकानें खाली करने लगे।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक रेस्टोरेंट के अंदर रखा रेफ्रिजरेटर, फर्नीचर, किचन उपकरण और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुका था।

मालिक ने बिजली विभाग पर ठीकरा फोड़ा

रेस्टोरेंट स्वामी ने दावा किया कि उनके प्रतिष्ठान के पास लगे बिजली पोल से देर रात चिंगारियां उठीं, जिससे आग लगी। उनका कहना है कि कई बार बिजली विभाग को ढीले तारों और खराब कनेक्शन की शिकायत दी गई थी, मगर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने दुख जताया कि विभाग की लापरवाही ने उनका वर्षों की मेहनत से खड़ा किया कारोबार कुछ ही मिनटों में खाक कर दिया।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

फायर ब्रिगेड अधिकारी मिंदर पाल सिंह ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलते ही टीम तुरंत रवाना की गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे लपटें आसपास की अन्य दुकानों तक नहीं पहुंचीं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बिजली विभाग पहले ही सतर्कता बरतता तो लाखों की संपत्ति के नुकसान से बचा जा सकता था। फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।