देहरादून–मसूरी मार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल। आदेश जारी
देहरादून। संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी मसूरी द्वारा अग्रसारित संयुक्त निरीक्षण आख्या (दिनांक 14 अक्टूबर 2025) के आधार पर यह पाया गया कि 15 सितंबर 2025 की रात्रि को हुई अतिवृष्टि के कारण देहरादून–मसूरी मोटर मार्ग (राज्य मार्ग-1) पर शिव मंदिर के पास पुराने सेतु का एबटमेंट क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था।
लोक निर्माण विभाग द्वारा अब मार्ग की मरम्मत और वैली ब्रिज (किमी 18) का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही सड़क पर पड़े मलबे, बोल्डर्स और स्लिप सामग्री को हटा दिया गया है, तथा दो स्थानों पर दीवारों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।
जिलाधिकारी देहरादून के पृष्ठांकन आदेश दिनांक 15.10.2025 के अनुपालन में अब देहरादून–मसूरी मार्ग को सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक छोटे एवं बड़े यात्री वाहनों के आवागमन हेतु खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से यह व्यवस्था की गई है कि शिव मंदिर के पास निर्मित वैली ब्रिज, पानी वाले बैण्ड से पहले झरना स्थल, तथा ग्लोगी क्षेत्र में निर्माणाधीन दीवारों के पास पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
देखें आदेश:-

