सड़कें बनीं मौत का सफर। उत्तरकाशी में बच्चे घायल, जैसलमेर में 20 यात्रियों की मौत
देहरादून/जैसलमेर। देशभर में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को दो बड़े हादसे हुए। उत्तरकाशी में जहां स्कूली बच्चों से भरी बस को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, वहीं जैसलमेर में सवारियों से भरी एक निजी बस में आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई।
उत्तरकाशी: रोडवेज बस ने मारी स्कूल बस को टक्कर, कई बच्चे घायल
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास मंगलवार सुबह एक रोडवेज बस और स्कूल बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूली बस में सवार करीब 14 बच्चे घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि यमुनोत्री-जानकीचट्टी से देहरादून-दिल्ली जा रही रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। होटल व्यवसायी गुरुदेव सिंह रावत ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को बैठा रही थी, तभी रोडवेज बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद 108 सेवा व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी बड़कोट भेजा गया। डॉक्टर अंगद सिंह राणा ने बताया कि 2-3 बच्चों को मामूली से अधिक चोटें हैं, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। रोडवेज बस में सवार दो लोग भी हल्के घायल हुए हैं।
जैसलमेर: चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक निजी बस में अचानक आग लग गई। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 16 झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने के कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और स्वयं जैसलमेर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
दमकल व सेना की टीमों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (9414801400, 8003101400) जारी किए हैं।
नेताओं ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हादसे को दुखद बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भजनलाल शर्मा ने कहा, “जैसलमेर बस हादसा अत्यंत हृदयविदारक है। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”
हादसों से सबक
उत्तरकाशी और जैसलमेर के ताजा हादसे एक बार फिर सवाल खड़े करते हैं — क्या हमारी सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है? पर्वतीय इलाकों में अनियंत्रित वाहन और मैदानी सड़कों पर लापरवाह संचालन अब भी जानलेवा साबित हो रहे हैं।